Shai Hope and Shimron Hetmyer slammed brilliant centuries and guided West Indies to a mammoth 8-wicket win over India in the opening ODI on Sunday (December 15) at the MA Chidambaram stadium here. With this win, the visitors have taken a 1-nil lead in the three-match series. Chasing a target of 288, Hetmyer (139) and Hope (102*) were too good for the visitors as they looked the run chase look ridiculously easy as they reached home in 47.5 overs.
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में विंडीज ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. भारत के दिए लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने आसानी से 47.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विंडीज की ओर से शाई होप ने नाबाद 102 रन बनाए जबकि हेटमायर ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 106 गेंदों पर 139 रनों का योगदान दिया जिसने मैच का रुख बदलकर रख दिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 288 रन बनाए. जिसमें पंत ने अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक बनाया जबकि अय्यर ने भी 70 रनों की पारी खेली.
#ShaiHope #ShimronHetmyer #TeamIndia #Windies